विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2015

विशाखापटनम में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच मरे, नौ घायल

विशाखापटनम में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच मरे, नौ घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम जिले में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट और फिर आग लग जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए।

जिला पुलिस अधीक्षक के. प्रवीण ने बताया कि घटना रविवार शाम विशाखापटनम जिले के गोकुलपाडू गांव में हुई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पांच शव बरामद हुए हैं। हादसे में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

इस हादसे में मरने वालों में ज्यादा महिलाएं हैं, जो पटाखा कारखाने में काम करती थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, विशाखापटनम, पटाखा, पटाखा फैक्ट्री, पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, Andhra Pradesh, Vishakapatnam, Crackers, Cracker Factory
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com