मेघालय में दक्षिणी गारो हिल्स के करीब आतंकवादियों ने घात लगाकर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है।
पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के लोगों को हाथ है।
बताया जा रहा है कि पुलिसवाले तुरा से कोर्ट में पेश कैदियों को लेकर वापस लौट रहे थे जब उन पर यह घातक हलमा हुआ।
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पहले धमाका किया और फिर पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। कहा यह भी जा रहा है कि आतंकवादी तीन एके-47 राइफलें और एक कार्बाइन भी अपने साथ ले गए हैं।
गौरतलब है कि गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी आजाद गारोलैंड की मांग कर रहा है और गारो हिल्स में सक्रिय है।
माना जा रहा है कि इस हमले को सुरक्षा बलों द्वारा इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं