विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2017

देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को दिल्ली में सरिता विहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन करेंगे.

देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी    दूसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसका निर्माण एम्स की तर्ज पर किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री 17 अक्टूबर को दिल्ली में सरिता विहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन करेंगे.

जहरीली गैस की चपेट में आई आठ छात्राओं को मेरठ अस्पताल भेजा गया

देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईआ) की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत शीर्ष संस्थान के रूप में की गई है जो आयुर्वेद और आधुनिक उपचार पद्धति एवं प्रौद्योगिकी के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम करेगा.

वीडियो : ICU में मरीज के पैर को चूहे ने कुतरा
प्रथम चरण में एआईआईए की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर 157 करोड़ रूपये की लागत आ रही है।. यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल है और इसमें एक अकादमिक ब्लॉक भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com