नई दिल्ली:
राष्ट्रपति के रूप में प्रणब मुखर्जी का पहला कामकाजी दिन गुरुवार को काफी व्यस्तता से भरा रहा जिसमें उन्होंने कई बैठकें की और राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिले।
देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में बुधवार को शपथ लेने वाले 76 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के बैठक के साथ कामकाज की शुरूआत की जिसमें निवर्तमान सचिव क्रिस्टी फर्नाडिश ने उन्हें विषयों के बारे में बताया। फर्नाडिश का स्थान लेने वाली अमिता पॉल भी बैठक के दौरान मौजूद थी।
नये राष्ट्रपति को राष्ट्रपति सचिवालय के विभिन्न विभागों के कामकाज के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई। पांच दशकों से राजनीति में सक्रिय रहने वाले प्रणब ने अधिकारियों की बातों को काफी ध्यान से सुना।
इसके बाद उनके मिलने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज राष्ट्रपति भवन पहुंची। उनसे मिलने वालों में मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी और तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया भी शामिल थे।
दोपहर में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ बैठक की। पंजाब, नगालैण्ड, उत्तराखंड और मेघालय के राज्यपालों को आज शाम में मिलने का कार्यक्रम है। प्रणब पश्चिम बंगाल से देश के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने कल इस पद की शपथ ली थी।
देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में बुधवार को शपथ लेने वाले 76 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के बैठक के साथ कामकाज की शुरूआत की जिसमें निवर्तमान सचिव क्रिस्टी फर्नाडिश ने उन्हें विषयों के बारे में बताया। फर्नाडिश का स्थान लेने वाली अमिता पॉल भी बैठक के दौरान मौजूद थी।
नये राष्ट्रपति को राष्ट्रपति सचिवालय के विभिन्न विभागों के कामकाज के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दी गई। पांच दशकों से राजनीति में सक्रिय रहने वाले प्रणब ने अधिकारियों की बातों को काफी ध्यान से सुना।
इसके बाद उनके मिलने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज राष्ट्रपति भवन पहुंची। उनसे मिलने वालों में मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी और तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया भी शामिल थे।
दोपहर में तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री एके एंटनी के साथ बैठक की। पंजाब, नगालैण्ड, उत्तराखंड और मेघालय के राज्यपालों को आज शाम में मिलने का कार्यक्रम है। प्रणब पश्चिम बंगाल से देश के राष्ट्रपति बनने वाले पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने कल इस पद की शपथ ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं