झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का पहला केस कन्फर्म हुआ है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी की मस्जिद से 24 लोगों को निकाला गया था. उनमें से एक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जाता है जिसका कोरोना टेस्ट पोजिटिव पाया गया है, वह मलेशिया की रहने वाली एक महिला है. सभी जमात पर आए थे और हिंदपीढ़ी की एक मस्जिद में रह रहे थे. एक सूचना के बाद प्रशासन ने सभी को वहां से निकाला था. सभी को रिम्स ले जाया गया था, जहां पर सभी का कोरोना टेस्ट किया गया.
आज रिजल्ट आया जिसमें एक का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला रांची में सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मलेशिया से लौटी युवती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं