
गया:
बिहार में गया जिले के बेलागंज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक सुरेंद्र यादव पर हमले की कोशिश की गई. अज्ञात अपराधियों ने उनके वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. पुलिस के अनुसार, विधायक यादव रविवार देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेलागंज थाना क्षेत्र के सिमरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान श्रीपुर बगीचा के पास पहले से ही पेड़ गिराकर लोगों को लूट रहे अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इसके बाद विधायक के अंगरक्षकों ने भी जवाबी कारवाई की. बेलागंज के थाना प्रभारी एससी पासवान ने सोमवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, विधयक सुरेंद्र यादव ने घटना को साजिश करार दिया है. साजिशकर्ता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं