विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

पाकिस्तान ने बीएसएफ की चौकी पर गोलीबारी की

पाकिस्तान ने बीएसएफ की चौकी पर गोलीबारी की
जम्मू:

पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर गोलीबारी की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर स्थित बीएसएफ के जोगवाना चौकी पर शनिवार आधी रात के बाद गोलीबारी की।

उन्होंने कहा, पाकिस्तान रेंजर्स ने चौकी पर गोलीबारी के लिए छोटे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। बीएसएफ ने समान क्षमता के हथियारों का इस्तेमाल करते हुए इसका जवाब दिया। अधिकारी ने बताया, दोनों तरफ से गोलीबारी आधी रात के बाद एक बजे से 1.15 तक जारी रही। संघर्षविराम का उल्लंघन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के तीन-दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचने के ठीक पहले हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, जम्मू-कश्मीर, बीएसएफ, Pakistan, Firing By Pakistan, BSF, Jammu-Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com