विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

आंध्र प्रदेश : संदिग्ध आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

कार्रवाई के दौरान जवान

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सुबह से जारी पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है, जिसका नाम बिलाल मलिक बताया जा रहा है। इन संदिग्ध आतंकियों का संबंध अल−उमा नाम के संगठन से हो सकता है। 17 अप्रैल को बीजेपी ऑफिस के बाहर हुए धमाके में भी इस संगठन का नाम आया था।

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर रखा है, क्योंकि घर के अंदर से लगातार फायरिंग हो रही है।

गौरतलब है कि आंध्र पुलिस को खबर मिली थी कि बीजेपी नेता रमेश के हत्यारे इसी घर में छुपे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चित्तूर में फायरिंग, आंध्र प्रदेश, आतंकियों का हमला, Operation Against Militants, Militants In Andhra