विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

जम्मू-कश्मीर : आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर : आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास तंगधार में सेना के एक कैंप पर आतंकी हमले में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं। इस हमले में एक जेसीओ यानी जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गए हैं और एक लेफ्टिनेंट कर्नल के घायल होने की सूचना है। एक आम आदमी की मौत भी इस अटैक में हुई है। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।  मौके से 3 AK 47 बरामद हुई हैं।

तीन से चार आतंकियों के होने की सूचना
सूत्रों के मुताबिक, अत्याधुनिक हथियारों से लैस तीन से चार आतंकवादियों ने सेना के कैंप पर हमला बोला। फायरिंग अभी भी जारी है।

सेना के तेल डिपो में लगी आग
यह भी खबर मिली है कि कैंप के कुछ हिस्सों में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि कैंप के अंदर तेल का एक डिपो भी है। फिलहाल आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है और सेना का ऑपरेशन जारी है

कैंप में करीब 80 जवान थे मौजूद
करीब हथियारों से लैस 3 से 4 आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर हमला किया। आतंकियों के हमले के बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की और उस समय कैंप में करीब 80 जवान मौजूद थे।

गौरतलब है कि इसी इलाके से करीब 70 किलोमीटर दूर सेना का ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें सेना के एक कर्नल शहीद हो गए और एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित छह लोग घायल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, तंगधार, कुपवाड़ा, आतंकवादियों का हमला, Jammu-Kashmir, Kupwara, Terrorist Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com