नई दिल्ली:
दिल्ली में बीती रात आरके पुरम सेक्टर-1 में मौजूद सीआरपीएफ के रिकॉर्ड रूम में भीषण आग लग गई, जिससे सीआरपीएफ के एक हवलदार लिंगम गौड़ा की मौत हो गई। आग किन कारणों से लगी यह अभी साफ नहीं हो सका है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लिगंम गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले थे। बीती रात वह रिकॉर्ड रूम की ड्यूटी पर थे।
अधिकारियों के मुताबिक लिंगम ने आग लगने की सूचना बिल्डिंग के नीचे मौजूद अपने साथी गार्ड को दी थी। उन्होंने अपने को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग में बुरी तरह झुलस गए। लिंगम का शव कंप्यूडटर टेबल के नीचे मिला।
आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 3 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। लिगंम गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले थे। बीती रात वह रिकॉर्ड रूम की ड्यूटी पर थे।
अधिकारियों के मुताबिक लिंगम ने आग लगने की सूचना बिल्डिंग के नीचे मौजूद अपने साथी गार्ड को दी थी। उन्होंने अपने को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग में बुरी तरह झुलस गए। लिंगम का शव कंप्यूडटर टेबल के नीचे मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं