आसमान को छू रहीं आग की लपटें
गाजियाबाद:
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है. इंदिरापुरम में कानावानी स्लम ऐरिया में भीषण आग लग गई है. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि ये आग की लपटे कितनी भयावह हैं. हालांकि, इस आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इस आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर टेंडर्स की 6 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.
हालांकि, अभी तक इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कनावानी स्लम में यह आग कैसे लगी. इस तस्वीर में यह देखा जा सकता है कि कैसे झुग्गी-झोपड़ियां धू-धू कर जल रही हैं.
हालांकि, अभी तक इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है कि आखिर कनावानी स्लम में यह आग कैसे लगी. इस तस्वीर में यह देखा जा सकता है कि कैसे झुग्गी-झोपड़ियां धू-धू कर जल रही हैं.
इससे पहले बीते दिनों मुंबई के उपनगरीय इलाके चेंबूर में स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास एक घर में आग लगने से दो बच्चों सहित एक परिवार के आठ लोग झुलस गए थे. पुलिस ने बताया कि आग दोपहर करीब एक बजे लगी और जूते बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले एक खास तरह के स्प्रिट की मौजूदगी के कारण झुग्गी बस्ती में फैल गईGhaziabad: Fire broke out in slum area of Indirapuram's Kanawani, 6 fire tenders present at the spot, fire being doused. pic.twitter.com/0vTuqycYNT
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं