
तिरुवनंतपुरम:

केरल के सचिवालय में मंगलवार को आग लगने से अफरातफरी की स्थिति रही. विजुअल्स में अधिकारियों को फाइलों और उपकरणों को बचाने की मशक्कत करते और यहां वहां दौड़ लगाते हुए देखा गया. राज्य सचिवालय की बिल्डिंग के ऊपर धुएं की मोटी पर्त देखी गई. आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

फाइल बचाने के लिए मशक्कत करते हुए अधिकारी
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, आग इमारत के प्रोटोकॉल डिपोर्टमेंट में लगी और इसने देखते ही देखते काफी हिस्से को कवर कर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं