विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2012

भारत-पाक सीमा पर भीषण आग, लैंड माइन्स भी चपेट में

पुंछ: जम्मू−कश्मीर में पुंछ जिले के मेंधार सेक्टर में एलओसी के पास जंगल में भीषण आग लग गई। आग की वजह से भारत पाकिस्तान सीमा पर बने बाड़ को कई जगह पर नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आग पाकिस्तान की ओर से फैलनी शुरू हुई थी। इसने सीमा पर बिछी लैंड माइन्स को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 100 लैंड माइन्स में विस्फोट होने की खबर है।

गौरतलब है कि इस आग से एलओसी के करीब 2.5 किलोमीटर हिस्से को नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में फायर फाइटर्स को मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा सेना के जवान भी आग बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इस काम में मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fire At India-Pak LOC, भारत-पाक सीमा पर आग, Fire At LOC, एलओसी पर आग