यह ख़बर 16 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली के विद्युत केंद्र में लगी आग बुझाई गई

खास बातें

  • दिल्ली के ओखला विद्युत उपकेंद्र में लगी भीषण आग को अग्निशमनकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया।
नई दिल्ली:

दिल्ली के ओखला विद्युत उपकेंद्र में लगी भीषण आग को अग्निशमनकर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन आग लगने के कारण इलाके की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई।

दक्षिण दिल्ली के ओखला में क्राउन प्लाजा होटल के निकट स्थित 220 किलोवाट विद्युत उपकेंद्र में दिन में 2.40 बजे आग लग गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, "घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग के 18 वाहन पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। उपकेंद्र में आग लगने से 25 मेगावाट से अधिक की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

अन्य खबरें