ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash Delhi) के एक मकान में शनिवार रात को आग लग गई, जिससे हड़ंकप मच गया. दमकल कर्मियों को आग लगने की सूचना दी गई और समय रहते 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग को कड़ी मशक्कत के साथ बुझा लिया गया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11 बजे ग्रेटर कैलाश के ब्लॉक में एक मकान में आग (Fire Accident) लगी थी. मकान के बेसमेंट में आग लग गई थी, जिसमें एक वकील का दफ्तर है. दमकल की 7 गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुची. लेकिन तब तक आग से धुआं सबसे ऊपरी तीसरी मंजिल तक पहुंच गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मकान में सात लोग जो ऊपर की मंजिलों में फंस गए थे, उन्हें सुरक्षित निकाला गया. दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ. आग लगने की प्रारंभिक वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. हादसे की पूरी जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं