बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ FIR दर्ज

बीजेपी (BJP)  नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर आईएनएस विक्रांत को  बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतकर पैसे जमा करने उसका खदु इस्तेमाल करने का आरोप है. 

नई दिल्ली :

बीजेपी (BJP)  नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया पर आईएनएस विक्रांत को  बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतकर पैसे जमा करने उसका खदु इस्तेमाल करने का आरोप है. मुम्बई की ट्रॉम्बे पुलिस पुलिस ने  आईपीसी की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.  मामले में आरटीआई के आधार पर पूर्व सैनिक बबन भोसले की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.


केंद्र बनाम राज्य की लड़ाई में  प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई झेल रहे शिवसेना सांसद संजय राउत ने कल ही बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था. संजय राऊत का आरोप है कि किरीट सोमैया ने आईएनएस विक्रांत  को बचाने के लिए जो पैसे जमा किए थे और उन पैसो को राजभवन में जमा करना था लेकिन उन्होंने वहां ना जमा करते हुए खुद ही इस्तेमाल कर लिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com