विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

महिला तस्कर बेबी ने हवालात में जान से मारे जाने का भय जताया

महिला तस्कर बेबी ने हवालात में जान से मारे जाने का भय जताया
मुंबई: एमडी ड्रग की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शशिकला पाटणकर उर्फ़ बेबी ने अदालत में शिकायत की है कि हवालात में उसकी जान को खतरा है। उसे धमकाया जा रहा है कि अगर मुंबई पुलिस के अफसरों का नाम लिया तो अच्छा नहीं होगा।

बेबी ने सातारा के डीएसपी का नाम लेकर शिकायत की है कि मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में आकर उन्होंने उसे धमकाया। कहा कि तुम्हारी वजह से मुंबई पुलिस का सिपाही पकड़ा गया।

अदालत ने बेबी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को आदेश दिया कि महिला अधिकारी की मौजूदगी में ही उससे पूछताछ की जाए और जांच अधिकारी ही उससे पूछताछ करें। इसके साथ ही अदालत ने 2 मई तक बेबी की पुलिस हिरासत भी बढ़ा दिया। इस बीच पुलिस ने अदालत को बताया कि बेबी के घर की तलाशी में 2 लाख 65 हजार रुपये, एक हजार डॉलर, सोने के गहने और जमीन के कई दस्तावेज मिले हैं।

बेबी का नाम तब सामने आया था जब मुंबई पुलिस के एक सिपाही धर्मराज कालोखे के पैतृक गांव के एक मकान से 112 किलो एमडी ड्रग बरामद हुआ था। बाद में मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में उसके लॉकर से भी 12 किलो ड्रग मिली थी। पूछताछ में उसने बताया था कि वो बेबी के लिए काम करता है। किसी समय मुंबई पुलिस की मुखबिर रह चुकी बेबी मुंबई में एमडी ड्रग की सबसे बड़ी तस्कर बताई जाती हैं। खबर है कि कुछ और पुलिस वाले बेबी के काले धंधे में शामिल हो सकते हैं। तक़रीबन 8 पुलिस वाले शक के दायरे में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला तस्‍कर, बेबी, एमडी ड्रग की तस्करी, शशिकला पाटणकर, मुंबई पुलिस, MD Drug, Smugller Baby, Shashikala Patankar, Mumbai Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com