विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2013

'वीके सिंह से ले लेना चाहिए राजपूत रेजीमेंट के कर्नल का खिताब'

'वीके सिंह से ले लेना चाहिए राजपूत रेजीमेंट के कर्नल का खिताब'
फाइल फोटो।
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने न केवल सेना बल्कि भारत की साख को भी नुकसान पहुंचाया है और उनका राजपूताना रेजीमेंट के कर्नल का खिताब ले लेना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने या उनके बेटे उमर अब्दुल्ला या नेशनल कांफ्रेंस के किसी सदस्य ने कभी सेना से पैसे नहीं लिए। उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना के प्रमुख के तौर पर उन्होंने एक परिवार के पिता के रूप में परिवार को नुकसान पहुंचाया।’ अब्दुल्ला ने साफ किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका से लौटने पर वह उनसे जनरल सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने का अनुरोध करेंगे।

केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि क्या पूर्व सेना प्रमुख झूठ बोल रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हां वह झूठ बोल रहे हैं।’ अब्दुल्ला ने राज्य के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा की इस राय को भी साझा किया कि पूर्व सेना प्रमुख को उसी दिन बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए था जिस दिन वह अदालत गए थे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ होने वाली बैठक की अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर पहले अब्दुल्ला ने कहा कि सीमा पर उकसावेबाजी की घटना के बावजूद दोनों देशों के बीच वार्ता को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीके सिंह, राजपूत रेजीमेंट, कर्नल का खिताब, फारुख अब्दुल्ला, Farukh Abdulla, VK Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com