कृषि कानूनों (Farms Laws) को लेकर सत्तापक्ष भी विरोधी नेताओं को कठघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं चूक रहा. ताजा वाकया पंजाब के मोगा में रविवार को हुई ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) का है. इसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रैली के दौरान ट्रैक्टर में एक गद्देदार सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसको लेकर राहुल पर तंज कसा है.
यह भी पढ़ें- किसान कानूनों को लेकर फिर बोले राहुल गांधी- 'प्रधानमंत्री किसानों और मजदूरों को 'खत्म' कर रहे हैं'
ट्रैक्टर रैली की तस्वीरों में देखा गया है कि राहुल गांधी ट्रैक्टर पर रखे एक क्रीम कलर के सोफे पर बैठे हैं, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दूसरी ओर बैठे हैं. पुरी ने राहुल के सोफे पर रखी बिसलेरी की बोतल, उनके मखमली कुर्ते का भी जिक्र किया है.राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के विरोध में तीन दिनों की ट्रैक्टर रैली की शुरुआत रविवार को मोगा से की थी.
The 'protest' launched by Congress is a political protest by those whose vested interests are hurt by the #FarmBills.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) October 5, 2020
Cushioned sofas on tractors is not a protest.
It is ‘Protest Tourism' to misguide our farmers who are educated & intelligent to see through this facade. pic.twitter.com/MiYz7IndYf
यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने राहुल की मानसिकता को विदेशी बताया, पहले रेप को संस्कार से जोड़ा था
नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्वीट कर कहा, ट्रैक्टर पर रखा गद्देदार सोफा विरोध नहीं है. यह ‘विरोध का पर्यटन' है. बीजेपी के उस रुख को दर्शाता है कि कांग्रेस का विरोध महज किसानों को भ्रमित करने के लिए है. लेकिन किसान इतने पढ़े लिखे और बुद्धिमान हैं कि वे इस मुखौटे के पीछे सब कुछ देख सकते हैं. कांग्रेस का यह विरोध महज राजनीतिक और निहित स्वार्थों से प्रेरित है.
राहुल ने मोगा की रैली में आरोप लगाया था कि कृषि कानूनों के जरिये सरकार फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म कर रही है, इससे निजी कंपनियों को किसानों के उत्पीड़न का मौका मिलेगा. पंजाब-हरियाणा ही नहीं देश भर के किसान एमएसपी के बिना नहीं रह सकते. कांग्रेस सरकार के इस इरादे को सफल नहीं होने देगी. हालांकि सरकार का कहना है कि नए कानूनों के बाद किसान किसी भी बाजार में अपनी फसल को बिना किसी अंकुश के बेच सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं