Farmers' Protests: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और दूसरे राज्यों के किसानों का आंदोलन अपने 20वें दिन में प्रवेश कर चुका है. मुद्दे पर फिलहाल कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात कच्छ में किसानों से मिलने वाले हैं, जिनमें सिख किसान भी शामिल हैं. पीएम मोदी एक दिवसीय यात्रा पर कच्छ जा रहे हैं, जहां वो अलग से किसानों से मुलाकात करेंगे.
किसान संगठनों के नेतृत्व में दिल्ली की कई सीमाओं पर डटे किसानों ने सोमवार को भूख हड़ताल किया था. उनका आंदोलन लगातार व्यापक होता जा रहा है. किसानों ने दावा किया है कि और भी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आंदोलन में शामिल होने वाले हैं. सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर समाधान निकालनोे के लिए बातचीत हो चुकी है लेकिन किसान संशोधन की बजाय कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.
Here are the Updates for Farmers' Protests:
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जिले के किसानों और एक स्थानीय स्वसहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की. विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के सिलसिले में एकदिवसीय दौरे पर धोर्डों गांव पहुंचे मोदी से मिलने वाले अधिकांश किसान पंजाबी थे जो यहां बस गए हैं. परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए इस सीमावर्ती जिले में आयोजित कार्यक्रम के इतर प्रधानमंत्री की किसानों और स्वसहायता समूहों के सदस्यों से अलग-अलग मुलाकात हुई। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने मंगलवार को दावा किया कि वर्तमान किसान प्रदर्शन के संदर्भ में उनके द्वारा दिये गये कथित विवादस्पद बयान को 'गलत ढंग से' पेश किया किया. उन्होंने कहा कि वह किसानों के खिलाफ अपमानजनक बयान दे ही नहीं सकते क्योंकि वह स्वयं ही कृषक बिरादरी से हैं. भाजपा नेता ने किसानों के प्रदर्शन को पाकिस्तान एवं चीन से जोड़ने का प्रयास किया था जिसके बाद उनकी विभिन्न वर्गों द्वारा आलोचना की गयी थी. किसान केंद्र के नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन (किसान गुट) के नेता पवन ठाकुर ने एनडीटीवी से कहा, ''हमने नए कृषि सुधार से जुड़े कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन फिलहाल 1 महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. हमने कृषि मंत्री को एक ज्ञापन दिया है जिसमें हमने 6 मांगे रखी हैं. हमने किसी मंत्री के सामने यह मांग रखी है कि हम एमएसपी पर एक नया कानून बनना चाहिए.''