पश्चिमी ओडिशा में किसानों ने प्रमुख सड़कों पर शनिवार को अपनी धान की फसल बिखेरकर सरकारी मंडियों में फसल खरीदने के लिए केंद्रीयकृत टोकन प्रणाली को वापस लेने की मांग की. पश्चिम ओडिशा कृषक संगठन समन्वय समिति (पीओकेएसएसएस) के तत्वावधान में किसानों ने मांग की कि पूरे क्षेत्र में धान की खरीद, फसल रिपोर्ट के आधार पर होनी चाहिए. यह रिपोर्ट संबंधित जिले का कृषि विभाग दायर करेगा.
पीओकेएसएसएस के संयोजनक लिंगराज ने कहा कि धान की खरीद गैर केंद्रीयकृत होनी चाहिए. बारगढ़ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी दीपक कुमार गोछायत ने कहा कि किसानों ने अत्ताबीरा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-53 को पांच घंटे से अधिक समय तक बाधित रखा.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सड़क को खुलवाने के लिए शाम में करीब 15 किसानों को हिरासत में लिया. खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री आरपी स्वैन ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ समूह खरीद प्रक्रिया को बाधित करने के लिए किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं