'यूनिटी बनी रही, इसी कारण जीत पाए : मांगें माने जाने के बाद NDTV से किसान नेता दर्शन पाल

दर्शन पाल ने कहा कि सरकार ने कहा था कि आंदोलन खत्म होने के बाद केस वापस लेंगे लेकिन हमने सख्‍ती दिखाई तो वो मान गए.

नई दिल्‍ली :

देश के किसानों ने अपना आंदोलन ख़त्म करने का ऐलान किया है.केंद्र की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को किसानों ने स्वीकार कर लिया है और 11 तारीख़ से वे वापसी शुरू कर देंगे. आंदोलन खत्‍म करने के बाद आगामी 15 दिसंबर को किसान नेता अमृतसर में स्‍वर्ण मंदिर जाकर मत्‍था टेकेंगे. 15 जनवरी को दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में फिर बैठक करेगा.किसान आंदोलन से जुड़े मसले पर किसान नेता दर्शन पाल ने NDTV से बातचीत में कहा कि 15 जनवरी को बैठक है. संयुक्‍त किसान मोर्चा (SKM)को बरकरार रखना है, SKM को देशभर में रखना है. उन्‍होंने कहा कि सरकार के साथ जो बात हुई है, 15 जनवरी को बैठक कर उसका रिव्यू किया जाएगा. हमारी यूनिटी बनी रही,इसके चलते ही हम जीत पाए. 

दर्शन पाल ने कहा कि न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य यानी MSP के मुद्दे को लेकर क्लेरिटी नहीं आई. मुद्दों को लेकर कमेटी बनाने का प्रयास किया जा रहा है. MSP के लिए कमेटी में कौन लोग होंगे, इसका क्लीयर कट व्‍यू सरकार की ओर से आया नहीं है. सरकार केस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी और नॉन बीजेपी स्टेट से भी कहेगी कि केस वापस ले. केस वापस लेने की रिव्यू भी 15 जनवरी तक हो जाएगा. हम एमएसपी के कमेटी से खुश नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि खरीद हो रही है वो प्रेजेंट लेवल में रहे, ये सुनिश्चित होगा. एमएसपी तक जाने के लिए बहुत आगे जाना है. एक अन्‍य सवाल पर उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि आंदोलन खत्म होने के बाद केस वापस लेंगे लेकिन हमने सख्‍ती दिखाई तो वो मान गए. केसों के माध्यम से लोगों को प्रताड़ित किया जाए, यह हम होने नहीं देंगे.संघर्ष करे बिना कानून वापस नहीं होते. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com