विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2021

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद केजरीवाल पहुंचे गुरुद्वारा रकाब गंज, बोले- अमर रहेगी किसानों की शहादत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने आंदोलन करते हुए अपने 700 से ज्यादा भाईयों को खोया, उन सभी किसानों का बलिदन अमर रहेगा.

अरविंद केजरीवाल गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार सुबह तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने कहा कि इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों ने आंदोलन करते हुए अपने 700 से ज्यादा भाईयों को खोया, उन सभी किसानों का बलिदन अमर रहेगा. केजरीवाल ने यह भी कहा कि आने वाली पीढ़ियां यह याद रखेंगी कि किस तरह देश के किसानों ने किसानी और किसानों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. इसी बीच केजरीवाल सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे और मत्था टेका. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सुबह 9 बजे देश को संबोधित करते हुए यह घोषणा की कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लेने जा रही है.

पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लिए, संबोधन की 10 बड़ी बातें...

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "आज प्रकाश दिवस के दिन कितनी बड़ी ख़ुशख़बरी मिली. तीनों क़ानून रद्द. 700 से ज़्यादा किसान शहीद हो गए. उनकी शहादत अमर रहेगी. आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी कि किस तरह इस देश के किसानों ने अपनी जान की बाज़ी लगाकर किसानी और किसानों को बचाया था. मेरे देश के किसानों को मेरा नमन"

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सरकार किसानों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने के प्रयास कर रही है. हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com