विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

फरीदाबाद मेट्रो : ‘आप’ ने केजरीवाल को आमंत्रित न करने पर डीएमआरसी पर साधा निशाना

फरीदाबाद मेट्रो : ‘आप’ ने केजरीवाल को आमंत्रित न करने पर डीएमआरसी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने बदरपुर एक्सटेंशन मेट्रो लाइन के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित न किए जाने को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को आड़े हाथ लिया।

‘आप’ की दिल्ली इकाई के सचिव और पूर्व परिवहन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘डीएमआरसी एक पेशेवर संस्था है और अमूमन ऐसी ओछी राजनीति में शामिल नहीं होती। डीएमआरसी केंद्र एवं दिल्ली सरकार का संयुक्त उपक्रम है।’ भारद्वाज ने कहा, ‘पहले जब दिल्ली मेट्रो का विस्तार एनसीआर के अन्य हिस्सों में करने का प्रस्ताव था तो डीएमआरसी दिल्ली सरकार को विश्वास में लेती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।’ इस बीच, डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार का उद्घाटन कार्यक्रम उनकी ओर से आयोजित नहीं किया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘डीएमआरसी ने नई बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो लाइन के लिए उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया था। हरियाणा सरकार ने कार्यक्रम आयोजित किया था। डीएमआरसी ने इसके लिए किसी को नहीं बुलाया, मीडिया को भी नहीं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदाबाद मेट्रो, आम आदमी पार्टी, आप, डीएमआरसी, दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम, Faridabad Metro, Aam Aadmi Party, AAP, DMRC, Delhi Metro Rail Corporation