अब्दुल करीम तेलगी (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
करोड़ों रुपये के जाली स्टाम्प पेपर घोटाले के दोषी अब्दुल करीम तेलगी का गुरुवार को बेंगलुरु के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया. उसके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. पुलिस ने बताया कि 56 साल के तेलगी को कुछ दिन पहले मस्तिष्क ज्वर के साथ विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उसने अपराह्न करीब तीन बजकर 55 मिनट पर दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक कई अंगों के खराब होने के बाद तेलगी को वेंटिलेटर और लाइफ सर्पोट पर रखा गया था और उसकी हालत गंभीर थी.
तेलगी को 2006 में 30 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी थी और 202 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया. वह पिछले 16 साल से बेंगलुरु के केंद्रीय कारागार में बंद था. उसे अरबों रुपये के जाली स्टाम्प पेपर घोटाले के सिलसिले में नवंबर, 2001 में अजमेर में गिरफ्तार किया गया था. तेलगी कई बीमारियों से ग्रस्त था. वह पिछले 20 सालों से मधुमेह और हाइपरटेंशन से भी ग्रस्त था.
VIDEO: स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड की बीमारी से मौत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तेलगी को 2006 में 30 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी थी और 202 करोड़ रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया. वह पिछले 16 साल से बेंगलुरु के केंद्रीय कारागार में बंद था. उसे अरबों रुपये के जाली स्टाम्प पेपर घोटाले के सिलसिले में नवंबर, 2001 में अजमेर में गिरफ्तार किया गया था. तेलगी कई बीमारियों से ग्रस्त था. वह पिछले 20 सालों से मधुमेह और हाइपरटेंशन से भी ग्रस्त था.
VIDEO: स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड की बीमारी से मौत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं