यूपी साइबर सेल ने देश भर में फैले फर्जी आरटीओ रैकेट (Fake RTO Racket) का खुलासा किया है. इस रैकेट के तार उत्तरप्रदेश के आगरा से शुरू होकरमध्यप्रदेश राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड,महाराष्ट्र तक जुड़े पाए गए हैं.ये रैकेट एक फर्जी वेबसाइट जिसका नाम TC Chandra.com था के जरिये RTO की हूबहू असली दिखने वाली रोड टेक्स ऑनलाईन पर्ची कमिशयल गाड़ियों के मालिक को देकर उनसे पैसा वसूल लेते थे. Cyber Cell के मुताबिक, इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस गैंग ने अब तक करीब 100 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
Cyber Cell ने राजेन्द्र ,प्रेम सिंह, मोनू, हर्ष मित्तल, को गिरफ्तार किया है. ADG साइबर रामकृमार वर्मा के मुताबिक, ये रैकेट देश के अलग अलग राज्यों के बॉर्डर पर टोल टैक्स बूथ बनाकर कर्मिशयल वाहनों की रोड टेक्स पर्ची काट कर उनसे पैसा बसलू लेते थे.करीब 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा यह रैकेट कर चुका है. मुकेश पराशर नाम के एक शख्स की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं