रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेल की नकली ई-टिकट बनाकर बेचने वाले गिरोह के सरगना को बीती रात गिरफ्तार किया है. आरोपी के बैंक खाते से ये पता चला कि वो छह महीने में लगभग 80 लाख रुपये की नकली ई-टिकट बेच चुका है.आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि आरपीएफ मुख्यालय की साइबर शाखा से मिली सूचना के बाद रेल की नकली ई-टिकट के अवैध कारोबार का खुलासा 20 दिसंबर को किया गया था. एक साइबर कैफे के संचालक की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि दादरी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नकली ई-टिकट बनाकर बेचता है.
उन्होंने बताया कि उस समय दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. जबकि सरगना राकेश कुमार मौके से फरार हो गया था. उसकी तलाश में आरपीएफ जुटी हुई थी. वर्मा ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 17 पहचान पत्र, 40 नकली ई-टिकट और तीन हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
VIDEO: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से, विपक्ष ने की विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं