चौक हो या चौराहा, नुक्कड़ हो या घर, पड़ोसी हो या अनजान, हर किसी के साथ हम चाय पीते हैं. कथित तौर पर चाय इस देश की पहचान है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डा तक, हम चाय पीते हैं. सुबह हो या शान, हर समय पीते हैं हम चाय. यूं तो चाय के कई प्रकार हेतो हैं. अदरक वाली चाय, इलायची वाली चाय, नींबू चाय, काली चाय...मगर आज हम आपको गुलाबी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं. लखनऊ के एक टी वेंडर का वीडियो वायरल हो रहा है.
कैसे बनती है यह चाय?
इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि पहले दुकानदार एक कप में फैन तोड़कर डालता है। फिर उसमें एक बड़ा सा टुकड़ा घर में बने सफेद मक्खन का एड करता है. इसके बाद वो पारंपरिक समोवार से नून चाय उस कप में डालता है. इस वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप यही कहेंगे कि इस चाय को मैं क्या नाम दूं? इंस्टाग्राम पर @yumyumindia नाम के फूड ब्लॉगर ने इस गुलाबी चाय का वीडियो शेयर किया है. उनके अनुसार चाय की ये दुकान लखनऊ में है, जो लोगों को एक अलग तरीक से नून चाय पिला रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं