विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2011

पूछताछ के बाद हुई मौत के मामले की जांच होगी

महाराष्ट्र सरकार ने फैज की मौत की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। फैज की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai: महाराष्ट्र सरकार ने फैज उस्मानी की मौत की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। उधर फैज की पत्नी रुबैदा उस्मानी ने पुलिस के सामने अपना बयान दिया। रुबैदा ने आरोप लगाया कि उसके पति की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है। गौरतलब है कि मुंबई सीरियल धमाकों की जांच के सिलसिले में शनिवार को क्राइम ब्रांच ने फैज उस्मानी नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन अचानक शाम को करीब पांच बजे फैज को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहीं फैज की देर रात डेढ़ बजे मौत हो गई। फैज के परिवार वालों का आरोप है कि क्राइम ब्रांच ने फैज से पूछताछ के दौरान उस पर ज्यादती की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। लेकिन अस्पताल के सीएमओ के मुताबिक फैज की मौत सिर के अंदर के खून बहने से हुई। डॉक्टर ने बताया कि फैज के आधे शरीर को लकवा मार गया था। पुलिस ने इस मामले में बताया कि फैज के साथ कोई सख्ती नहीं बरती गई है। उसे तो सिर्फ रुटीन पूछताछ के लिए लाया गया था और वह पहले से ही हाइपर टेंशन का मरीज था। फैज का पोस्टमार्टम सुबह करीब 10 बजे होना है। 35 साल का फैज उस्मानी अहमदाबाद धमाकों के आरोपी अफजल उस्मानी का भाई है। 2008 में हुए अहमदाबाद धमाकों के सिलसिले में पिछले तीन साल से अफजल जेल में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई धमाका, मुंबई विस्फोट, फैज उस्मानी, पूछताछ, मुंबई एटीएस, पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com