विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2012

नोएडा : नकल नहीं करवाई तो टीचर को लोहे की रॉड से पीटा

नोएडा: परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर गुस्साए नवीं क्लास के एक छात्र द्वारा अपने टीचर को लोहे के सरिये से पीटे जाने की ख़बर है। घायल स्पोर्ट्स टीचर अजय कुमार अस्पताल में भर्ती है, और छात्र की तलाश जारी है।

नोएडा के सेक्टर-29 स्थित लॉर्ड महावीर स्कूल के प्रधानाचार्य पीके जैन ने बताया कि जिस दिन इस छात्र को परीक्षा के दौरान नकल करने से रोका गया था, वह उसी दिन बाद में अपने पिता के साथ उनके पास आया था, और अनुरोध किया कि उसे फेल न किया जाए। परन्तु जब प्रधानाचार्य ने ऐसा करने से इनकार किया, तो वह छात्र कुछ ही घंटे बाद स्कूल की दीवार फांदकर अंदर घुसा, और अजय कुमार को अपने कमरे के बाहर अकेला बैठा पाकर एक लोहे के सरिये से उनके माथे पर वार किए।

स्कूल मैनेजमेंट से सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने अजय कुमार की शिकायत पर छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और उसे तलाश कर रही है। भारद्वाज अस्पताल में भर्ती घायल अजय कुमार के मुताबिक उनके सिर पर छह टांके आए हैं। उधर, जब हमारे संवाददाता ने छात्र के माता-पिता से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Noida Teacher Hit With Iron Rod By Student, नोएडा के टीचर पर छात्र ने किया हमला, Noida Teacher, Noida Student Beats Teacher With Iron Rod, नोएडा में छात्र ने टीचर को लोहे की रॉड से पीटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com