त्योहारी मांग से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अक्टूबर महीने में 11 प्रतिशत बढ़कर 2,48,036 इकाई रही. अक्टूबर 2018 में यह आंकड़ा 2,23,498 वाहन था. वाहन विक्रेताओं के संघ फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. FADA के अनुसार , दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 13,34,941 इकाई रही. एक साल पहले के इसी महीने में 12,70,261 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. हालांकि अक्टूबर 2019 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 23 प्रतिशत गिरकर 67,060 इकाई रह गई.
ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार 11वें महीने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई
बता दें, एक साल पहले अक्टूबर में 87,618 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई थी. इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 59,573 इकाई रही. सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री अक्टूबर 2019 में चार प्रतिशत बढ़कर 17,09,610 इकाई रही, जो अक्टूबर 2018 में 16,38,832 इकाई थी. FADA के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा, "अक्टूबर में खुदरा बिक्री सकारात्मक रही. इससे वाहन उद्योग खासकर डीलरों को काफी राहत मिली है. वाहन उद्योग कई महीनों से सुस्ती के दौर से गुजर रहा था."
अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ये 12 फैसले क्या काफी हैं?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में डीलरशिप में ग्राहकों की अच्छी-खासी संख्या रही. उपभोक्ता की धारणा सकारात्मक रही.
VIDEO: मुकाबला: मंदी पर क्या करने जा रही सरकार?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं