
मुंबई:
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंत्येष्टि जुलूस के दौरान मुम्बई की रफ्तार थमने के खिलाफ फेसबुक पर टिप्पणी करने के मामले में दो लड़कियों की गिरफ्तारी के मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिस महानिदेशक यह रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। मैं इस रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से चर्चा करूंगा और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले पर काफी गंभीर रुख अपनाया है।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की शवयात्रा के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुम्बई ठप किए जाने पर एक युवती ने फेसबुक पर टिप्पणी की थी और उनकी मित्र ने उसे ‘लाइक’ किया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपेार्ट में लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है और कहा गया है कि गिरफ्तारी से बचा जा सकता था। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिस महानिदेशक यह रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। मैं इस रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से चर्चा करूंगा और दोषी पाए जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मामले पर काफी गंभीर रुख अपनाया है।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की शवयात्रा के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मुम्बई ठप किए जाने पर एक युवती ने फेसबुक पर टिप्पणी की थी और उनकी मित्र ने उसे ‘लाइक’ किया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपेार्ट में लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है और कहा गया है कि गिरफ्तारी से बचा जा सकता था। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं