विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2017

पत्रकार गौरी लंकेश के नेत्र दान किए गए, अंतिम संस्कार बेंगलुरु में होगा

55 वर्षीय गौरी लंकेश की मंगलवार की रात में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

पत्रकार गौरी लंकेश के नेत्र दान किए गए, अंतिम संस्कार बेंगलुरु में होगा
गौरी लंकेश (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: कन्नड़ साप्ताहिक अखबार की संपादक, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के परिवार ने कहा है कि उनका (लंकेश) अंतिम संस्कार बेंगलुरु में बुधवार को किया जाएगा. मंगलवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

उनके भाई इंद्रजीत ने यहां बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, "गौरी का अंतिम संस्कार शहर के चामराज पेट कब्रिस्तान में किया जाएगा." अस्पताल में गौरी का पोस्टमॉटर्म किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : गौरी लंकेश का वह संपादकीय, जिसके बाद उन्हें गोली मार दी गई

इंद्रजीत ने कहा, "उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए समसा बायालु रंगमंदिरा (ओपन एयर थिएटर) में रखा जाएगा." उन्होंने बताया कि गौरी की इच्छानुसार उनकी आंखें दान कर दी गई हैं. उन्होंने जांच में भरोसा जताते हुए कहा, "पिछली रात से जांच जारी है. मुझे पूरा भरोसा है कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे." इंद्रजीत ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हत्यारों की पहचान जल्द ही हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

55 वर्षीय लंकेश की तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वे अपने कार्यालय से घर लौटी थीं. उन पर सात गोलियां दागी गई थीं. बेंगलुरु पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों में से चार निशाने से चूक गईं और घर की दीवार पर जा लगीं, जबकि दो गोलियां उनके सीने में और एक गोली उनके सिर में लगी."

VIDEO : गौरी लंकेश की हत्या

गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित करने को लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. नवंबर 2016 में इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com