विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

विदेश मंत्री जयशंकर का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- 'सीमा पर सैनिक हथियार हमेशा साथ में रखते हैं'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. जयशंकर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा था कि गलवान में सिपाहियों को निहत्थे क्यों भेजा गया ?

विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. जयशंकर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने सरकार से पूछा था कि गलवान में सिपाहियों को निहत्थे मरने के लिए क्यों भेजा गया ? विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, 'हमें सीधे तौर पर तथ्य समझ लेने चाहिए. सीमा पर तैनात सिपाही हमेशा हथियार साथ रखते हैं. खासकर तब जब वे अपनी जगह को छोड़ते हैं. 15 जून को गलवान घाटी में तैनात जवानों ने भी कुछ ऐसा ही किया. ये बहुत लंबे वक्त से होता आ रहा है (1996 और 2005 के समझौते के मुताबिक) आमने -सामने होने की स्थिति में हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.'

8dmfok7

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल ने कुछ देर पहले 'कौन जिम्मेदार है' कैप्शन लिखते हुए जारी किए गए अपने एक वीडियो में पूछा, 'भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है. मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा. कौन जिम्मेदार है. धन्यवाद.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: