विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2020

कश्मीर में ऑर्गेनिक खेती को एक्सपर्ट दे रहे बढ़ावा, किसानों को बताई जा रही नई तकनीक

जम्मू-कश्मीर में किसानों को ऑर्गेनिक खेती का बढ़ावा देने के लिए शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences & Technology) ने हाथ बढ़ाया है.

कश्मीर में ऑर्गेनिक खेती को एक्सपर्ट दे रहे बढ़ावा, किसानों को बताई जा रही नई तकनीक
कश्मीर में किसानों को ऑर्गेनिक खेती का बढ़ावा
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में किसानों को ऑर्गेनिक खेती का बढ़ावा देने के लिए शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences & Technology) ने हाथ बढ़ाया है. श्रीनगर की इस यूनिवर्सिटी में एक्सपर्ट किसानों को ऑर्गेनिक सब्जियां उगाने की नई-नई तकनीक बता रहे हैं.

'जामिया' के बाहर बोलीं JNUSU अध्यक्ष आयशी घोष, कहा- इस लड़ाई में कश्मीर को नहीं भूल सकते

न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को मिली जानकारी के मुताबिक, शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी के वेजिटेबल विंग के असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि कम लागत वाली वर्मीकम्पोस्ट यूनिट्स और ट्रेनिंग के जरिए उन्हें अच्छी मात्रा में स्वस्थ सब्जियां बनाने में मदद करेंगे.''

श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, कई जख्मी

कश्मीर में खेती को लेकर यूनिवर्सिटी की यह पहल स्थानीय किसानों को अच्छी मात्रा में स्वस्थ सब्जियां उगाने से फायदा मिलेगा. साथ ही, ऐसे में कश्मीर में सब्जियों की मात्रा बढ़ने से अन्य स्थानीय लोगों में सब्जियों की कमी नहीं खलेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com