विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

महाराष्ट्र में कृत्रिम बारिश का प्रयोग नहीं हो सका कामयाब

महाराष्ट्र में कृत्रिम बारिश का प्रयोग नहीं हो सका कामयाब
महाराष्ट्र में सूखे की फाइल तस्वीर
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले के सेगोअन गांव में लगातार दूसरे दिन कृत्रिम बारिश कराने का प्रयोग कामयाब नहीं हो गया। यह प्रयोग हिंद फाउन्डेशन के साथ मिलकर मुंबई की एक निजी एजेंसी, 'इंटरनेशनल स्कूल ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़' द्वारा सूखा की संकट से जूझ रहे येवला तहसील में किया जा रहा है।

महाराष्ट्र के कृषिमंत्री एकनाथ खड़से ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि संबद्ध एजेंसी ने रविवार को असफल प्रयोग किया और सोमवार को भी वह सफल नहीं रही। उन्होंने कहा, 'वे कोशिश जारी रखना चाहते हैं और हमें इससे कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि हम इस पर कोई धन नहीं खर्च कर रहे हैं।'

आईएसपीएस के एक पदाधिकारी अब्दुल रहमान वानू ने नासिक में कहा, 'आठ रॉकेट आज सुबह आकाश में दागे गए, ताकि बादल पर रासायनिक प्रभाव पैदा किया जा सके। उसमें एक सफलतापूर्वक आकाश में गया और सात रॉकेट प्रतिकूल मौसमी दशाओं और आकाश में काफी उंचाई पर बादल होने के कारण असफल साबित हुए।' उन्होंने बताया, 'कल का प्रयोग तेज हवाओं और बिखरे बादलों की वजह से असफल रहा था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासिक, कृत्रिम बारिश, महाराष्ट्र, बारिश, Nasik, Artifical Rain, Rain