विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

उत्‍तर भारत में इस बार सर्दी कम पड़ने के आसार : मौसम विभाग

उत्‍तर भारत में इस बार सर्दी कम पड़ने के आसार : मौसम विभाग
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ष भारत में ठंड 'सामान्य से ज्यादा' रहने की संभावना है, लेकिन उत्तर भारत में सर्दी कम पड़ेगी. यह लगातार दूसरा साल है जब उत्तर भारत में सामान्य से कम ठंड होगी.

सर्दियों के पहले पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा कि इन सर्दियों में सीडब्ल्यू जोन में भी न्यूनतम तापमान ''सामान्य से ऊपर'' रहने की संभावना बहुत ज्यादा (83 प्रतिशत) है.''

सीडब्ल्यू जोन में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना तथा मराठवाड़ा, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्र आते हैं.

मौसम विभाग का कहना है, ''इससे संकेत मिलता है कि इस जोन में 2016-17 की सर्दियों में ठंड सामान्य से कम पड़ने की संभावना है.'' मौसम विभाग के महानिदेशक के. जे. रमेश ने कहा, ''देश के स्तर पर इस वर्ष ठंड सामान्य से ज्यादा पड़ेगी, लेकिन उत्तर भारत में ठंड कम रहेगी.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मौसम विभाग, मौसम विभाग का अनुमान, उत्‍तर भारत, सर्दी, IMD, IMD Forecast, North India, Cold, उत्‍तर भारत की सर्दी, North India Cold