पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने देश में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) की रफ्तार पर चिंता जताई है और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हमें वैक्सीन चाहिए, घड़ियाली आंसू नहीं. इसके साथ ही रमेश ने टीकाकरण पर केंद्र सरकार के दावों और हकीकत का फर्क बताया है.
उन्होंने लिखा है, "केंद्र सरकार ने 21 जनवरी 2021 को दावा किया था कि मोदी सरकार जुलाई के अंत तक 30 करोड़ भारतीयों का पूर्ण रूपेण टीकाकरण कर देगी लेकिन हकीकत यह है कि 22 मई, 2021 तक मात्र 4.1 करोड़ भारतीयों को ही टीके की दोनों खुराक मिल सकी है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री का मोदी सरकार के फार्मूले पर तंज, कहा- सच सिर्फ 'ME' है
उन्होंने आगे लिखा है, "केंद्र सरकार ने 21 मई को दावा किया था कि 2021 के अंत तक भारत में सभी वयस्कों का टीकाकरण कर दिया जाएगा लेकिन हकीकत यह है कि 21 मई को ही देशभर में एक दिन में मात्र 14 लाख लोगों को टीके लगाए जा सके. हमें टीका चाहिए, घड़ियाली आंसू नहीं."
Claim—Jan 2021: Modi Govt will vaccinate 30cr Indians fully by July end.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 22, 2021
Reality—22nd May: 4.1cr Indians got both doses.
Claim—21st May: India will fully vaccinate all adults by end of 2021.
Reality—21st May: Only 14 lakh vaccinated whole day.
We need vaccines, not ???? tears! https://t.co/mqLM9CaUG9
कोविशील्ड की हर डोज की कीमत राज्यों के लिए 400 रु. तय करने से जयराम रमेश खफा, बोले-ऐसे तो खस्ताहाल हो जाएंगे
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को संबोधित करने के दौरान भावुक हो गए थे. डॉक्टरों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है. इस दौरान बोलते हुए उनकी आवाज कंपकंपा रही थी और आंखों में आंसू थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं