विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

पूर्व जेडीयू नेता साबिर अली फिर हुए बीजेपी में शामिल

पूर्व जेडीयू नेता साबिर अली फिर हुए बीजेपी में शामिल
साबिर अली (फाइल फोटो)
पटना: पूर्व जेडीयू नेता साबिर अली बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्हें पटना में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल किया गया। इससे पहले भी साबिर अली लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने विरोध किया था, जिसके बाद साबिर अली बीजेपी से बाहर आ गए थे।

मुख़्तार अब्बास नक़वी ने साबिर अली पर कई आरोप भी लगाए थे हालांकि बाद में दोनों नेताओं के बीच रिश्ते सामान्य हो गए थे और बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले साबिर अली को बीजेपी ने पार्टी में शामिल किया है।

माना जा रहा है कि बिहार में बीजेपी का अल्पसंख्यक चेहरा साबिर अली हो सकते हैं। साबिर अली जेडीयू में लंबे समय तक रह चुके हैं और नीतीश कुमार के करीबी थे, लेकिन बाद में उन्होंने जेडीयू छोड़ दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साबिर अली, बीजेपी, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, Sabir Ali, Sabir Ali Joins BJP, Bihar Assembly Polls 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com