विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2012

माधवन नायर ने देश को गुमराह किया : नारायणसामी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज आरोप लगाया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका नहीं दिया गया।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज आरोप लगाया कि इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने यह कहकर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी सफाई देने का मौका नहीं दिया गया।

नायर के अनुसार उन्हें एंट्रिक्स देवास सौदे की जांच करने वाली उच्च स्तरीय समिति के सामने अपनी बात कहने का मौका नहीं मिला। नारायणसामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ समिति की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि माधवन नायर को निजी तौर पर सुना गया था। इस मामले में नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन किया गया था। नायर ने यह कह कर देश को गुमराह किया कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ex-ISRO Chief Nair Misled The Nation, V Narayanasamy, एक्स इसरो चीफ नायर, वी नारायणसामी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com