विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

'PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक', राहुल गांधी का तंज

राहुल गांधी की तरफ से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला और जवानों को मिल रही सुविधाओं का मुद्दा उठाया जा रहा है.

'PM मोदी के लिए 8400 करोड़ का जहाज और जवानों को नॉन बुलेट प्रूफ ट्रक', राहुल गांधी का तंज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा है कि ये कहां का न्याय है कि पीएम के लिए 8400 करोड़ रुपये खर्च कर आलीशान हवाई जहाज मंगाया जाय और जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेज दिया जाय. उन्होंने ट्वीट किया है, "हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?"
 

आज पोस्ट की गई वीडियो में एक ट्रक में जवान बैठे हैं जो आपस में बात कर रहे हैं. उनमें से एक जवान कहता है कि नॉन बुलेट प्रूफ गाड़ियों में भेजकर हमारी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पिछले हफ्ते किसान विरोधी बिल के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन के दौरान भी राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने देश विरोधी नीतियों और कार्यों से देश को कमजोर कर दिया है.

रामविलास पासवान के निधन पर राहुल गांधी ने चिराग को लिखा खत, बोले- पिछड़े तबके की आवाज थे आपके पिता

राहुल गांधी की तरफ से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला और जवानों को मिल रही सुविधाओं का मुद्दा उठाया जा रहा है. दो दिन पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, "PM ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा... इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था: गरम कपड़े: 30,00,000, जैकेट, दस्ताने: 60,00,000..जूते: 67,20,000..ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000..PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं.."

वीडियो: पराली जलाने पर टकराव, आमने-सामने सरकार और किसान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com