विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2012

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की सुरक्षा वापस ली गई

पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की सुरक्षा वापस ली गई
नई दिल्ली: सरकार ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का समूचा सुरक्षा घेरा वापस लेने का फैसला किया है। सिंह भ्रष्टाचार, दिल्ली में सामूहिक बलात्कार और अन्य मुद्दों पर कई प्रदर्शनों में भाग लेते रहे हैं।

सेना के सूत्रों ने यहां बताया कि पूर्व सेना प्रमुख को 30 नवम्बर तक जैड ‘प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन एक समीक्षा बैठक में गृह मंत्रालय ने फैसला किया कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि सेना मुख्यालय को फैसले से अवगत कराए जाने के बाद यह सिंह की सुरक्षा से बुलेट प्रूफ कार सहित सभी वाहनों और 30-35 सुरक्षाकर्मियों को वापस लेने की प्रक्रिया में है।

सूत्रों ने कहा कि सिंह की सुरक्षा में हर समय सात वाहनों और 30-35 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

गत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए जनरल वीके सिंह को रक्षामंत्री एके एंटनी से नौ महीने का सेवा विस्तार मांगे जाने के बाद 30 नवम्बर तक जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी और उन्हें दिल्ली छावनी क्षेत्र में एक साल तक सरकारी आवास में ठहरने की अनुमति मिली थी।

दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर को चलती बस में एक लड़की से सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में कथित भूमिका के लिए प्राथमिकी में सिंह का नाम भी दर्ज किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल वीके सिंह, सुरक्षा, गृह मंत्रालय, General VK Singh, Security, Home Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com