विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2016

कोल ब्लॉक : CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ीं, जांच में दखल का आरोप

कोल ब्लॉक : CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ीं, जांच में दखल का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: कोल घोटाले के आरोपियों से मिलने और जांच में दखल देने के मामले में CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। मंगलवार को CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर एमएल शर्मा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए पैनल ने कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी, जो अटॉर्नी जनरल के मुताबिक, सिन्हा के खिलाफ है।

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि रंजीत सिंन्हा इस मामले में शामिल हैं और शक की सुई उनकी तरफ है। प्रशांत भूषण ने सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के घर की विजिटिंग डायरी दी है, वह जेनुअन है। काफी लोग सिन्हा से घर पर मिले और इनमें कई कोल घोटाले के आरोपी थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है कि इस रिपोर्ट के आधार पर क्या कारवाई की जाए। कोर्ट ने कहा है कि FIR दर्ज की जाए और मामले की जांच SIT को सौंपी जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोल घोटाला, रंजीत सिन्हा, सुप्रीम कोर्ट, Supreme Court, Ranjit Sinha, Coal Block, Ex-CBI Chief Ranjit Sinha, Coal Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com