विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2019

ईवीएम की सील तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने डीएम को निलंबित करने की उठाई मांग

कांग्रेस ने तेलंगाना में विकाराबाद जिले के कलेक्टर को निलंबित करने की शनिवार को मांग की.

ईवीएम की सील तोड़ने का मामला, कांग्रेस ने डीएम को निलंबित करने की उठाई मांग
ईवीएम की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने तेलंगाना में विकाराबाद जिले के कलेक्टर को निलंबित करने की शनिवार को मांग की. उन पर ईवीएम की सील हटाने का आरोप लगाया गया है. वहां के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक क्षेत्र में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किए गए कई ईवीएम की सील हटा दी. दरअसल, उस क्षेत्र के चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी गई है. तेलंगाना कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमर्का ने चुनाव आयोग से संबद्ध अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश देने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ विकाराबाद विधानसभा सीट पर एक याचिका अदालत में लंबित है. अधिकारियों को उसकी जानकारी थी. अधिकारियों ने 120 ईवीएम के सील हटाए हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ कलेक्टर, जो कि जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं, को तत्काल ड्यूटी से हटाया जाए और निलंबित किया जाए.

यह भी पढ़ें- AAP बोली- EVM की जगह लाएं बैलट पेपर, नहीं तो सभी विपक्षी दलों से कहेंगे चुनाव का करें बायकॉट

बैलेट पेपर से चुनाव हरगिज नहीं होंगेः चुनाव आयोग
ईवीएम (EVM) पर चल रहे विवाद के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहले ही साफ कर चुके हैं कि आयोग बैलेट पेपर से किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं कराएगा. पिछले दिनों दिल्ली में एक समारोह में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम बैलट पेपर के युग में हरगिज वापस नहीं जाने वाले हैं...' बता दें, लंदन में सैयद शुजा नाम के एक कथित ईवीएम हैकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि भारत की ईवीएम मशीनों को हैक किया जा सकता है.साथ ही उसने कहा था कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई थी. इसके बादकांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर एक दूसरे पर निशाना साधा था.(इनपुट-भाषा)

वीडियो- ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग जाएंगे राहुल गांधी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com