विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

मुगलों को भी पता था गोवध का समर्थन किया तो शासन नहीं कर पाएंगे : राजनाथ

मुगलों को भी पता था गोवध का समर्थन किया तो शासन नहीं कर पाएंगे : राजनाथ
नई दिल्ली: गोरक्षा पर जोर देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि मुगलों तक को पता था कि यदि उन्हें शासन करना है तो 'गोवध को खुला समर्थन' व्यावहारिक नहीं होगा, जबकि ब्रिटिश लोग इस पहलू को समझने में विफल रहे।

वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में उन्होंने सुनिश्चित किया है कि बांग्लादेश को होने वाली मवेशियों की तस्करी रुके। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने इसके लिए लगातार प्रयास किए।

राजनाथ ने कहा, 'मेरे पास मुगल शासकों के बारे में जो भी अल्प जानकारी है... मैं कह सकता हूं कि मुगल शासकों को ये बात पता थी। वो समझते थे कि गोवध कर और गोवध को खुला समर्थन कर, वे लंबे समय तक शासन नहीं कर सकते।'

उन्होंने कहा, 'यहां तक कि बाबर ने भी अपनी वसीयत में लिखा कि हम एक बार में दो चीजें नहीं कर सकते। या तो जनता के दिलों पर राज करो या गोमांस खाओ। केवल एक बात हो सकती है.. साथ-साथ ये दोनों काम नहीं हो सकते।' वह राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा कृषि मंत्रालय के सहयोग से आयोजित गोरक्षा पर एक सम्मेलन में बोल रहे थे।

राजनाथ सिंह ने कहा, 'जब ब्रिटिश भारत आए, भारतीय परंपरा का जिस तरह आदर होना चाहिए था.. वैसा नहीं हुआ। वस्तुत: ये और खराब हो गई। आजादी की पहली लडाई (1857) की वजहों में से एक मुख्य वजह गाय की चर्बी थी, जो कारतूस में इस्तेमाल होती थी। इससे गाय के प्रति जनता की आस्था का पता चलता है।'

यह पूछने पर कि क्या केंद्र गोवध पर प्रतिबंध लगाएगा, केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस पर राज्य सरकारों को विचार करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि गाय से जुड़े सभी वैज्ञानिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं पर भलीभांति विचार करने की जरूरत है।

गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सरकार की ओर से गोरक्षा के लिए किए गए उपायों की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीएसएफ कर्मियों के प्रयासों की बदौलत बांग्लादेश को मवेशियों की तस्करी कम हुई है।

उन्होंने कहा, 'जब मैंने कार्यभार संभाला, महीने भर के भीतर मैंने तय किया कि मैं गाय की तस्करी का भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौके पर जाकर जायजा लूंगा। तस्करी रोकना अत्यंत मुश्किल था.. नदियां, दुर्गम जगह। आपको तस्करों से लडना है।'

राजनाथ ने कहा कि वह बीएसएफ जवानों के पास गए और कहा कि जब हम तस्करी रोक लें तभी इस बैठक को सफल माना जाएगा। सरकार ने गोरक्षा के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया। भारतीय नस्ल की गायों पर अनुसंधान के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरक्षा, गृह मंत्री, राजनाथ सिंह, मुगल, गोवध, ब्रिटिश, बीएसएफ, Mughals, Cow Slaughter, Rajnath Singh, British, BSF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com