विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एस्सार ग्रुप से जुड़े VVIP फोन टैपिंग मामले की जांच के आदेश दिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एस्सार ग्रुप से जुड़े VVIP फोन टैपिंग मामले की जांच के आदेश दिए
पीएम मोदी ने होम मिनिस्ट्री से रिपोर्ट तलब की.. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एस्सार ग्रुप से जुड़े फोन टैपिंग मामले में केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्रालय को इस मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। 2001-2006 के बीच एस्सार ग्रुप पर टैपिंग का आरोप है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में ख़ुलासा किया था कि 2001-2006 के बीच एस्सार ग्रुप ने रिलायंस इंडस्टीज़ के कई बड़े अधिकारियों, सरकारी महकमे के अधिकारियों और मंत्रियों के फ़ोन टैप किए थे। रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली के वकील सुरेन उप्पल ने इस मामले को लेकर पीएमओ में शिकायत की थी। इसमें उन्होंने एस्सार ग्रुप के पूर्व कर्मचारी अल बासित ख़ान पर फोन टैपिंग करवाने का आरोप लगाया था जिसके बाद पीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।

एस्सार ग्रुप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री की ओर से इस रिपोर्ट पर हैरानी जताई गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस्सार ग्रुप, फोन टैपिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्री, Essar Group, Narendra Modi, Phone Tapping, VVIP Phone Tapping Row
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com