विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद
मुठभेड़ के दौरान तैनात सुरक्षा जवान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आतंकियों ने पुंछ में सुबह 8 बजे सेना के 93 ब्रिगेड की ओर फाइरिंग की
निर्माणाधीन सचिवालय इमारत से गोलीबारी करनी शुरू कर दी
आतंकियों के बच निकलने की कोई संभावना नहीं है.
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुंछ में सुबह लगभग आठ बजे सेना के 93 ब्रिगेड मुख्यालयों के पास निर्माणाधीन सचिवालय इमारत से गोलीबारी करनी शुरू कर दी.

पढ़ें नौगाम में चार आतंकवादी ढेर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया ‘‘पुंछ में अल्लाह पीर इलाके में उग्रवादियों की उपस्थिति का पता चलने के बाद वहां आज सुबह निर्माणाधीन मिनि सचिवालय के समीप गोलीबारी हुई. ’’ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई जिनकी पहचान आर कुमार के तौर पर हुई है. गोलीबारी में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में विशेष अभियान समूह के उप निरीक्षक मंजूर हुसैन तथा एक नागरिक तारिक घायल हुए हैं. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

सुरक्षा बलों का कहना है कि इमारत में 4-5 आतंकी हो सकते हैं. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. सुरक्षाबलों का कहना है कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.

बताया जा रहा है कि यह इमारत निर्माणाधीन है. और अब सुरक्षाबलों ने इमारत को पूरी तरह से घेर लिया है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यहां से आतंकियों के बच निकलने की कोई संभावना नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पूंछ में मुठभेड़, Jammu Kashmir, Encounter In Poonch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com