विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में करीब चार साल बाद मुठभेड़, दो उग्रवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में करीब चार साल बाद मुठभेड़, दो उग्रवादी ढेर
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में पिछले माह पुलिस बल को छोड़कर उग्रवाद की राह पकड़ने वाले दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आज डोडा जिले में सेना के साथ हुई एक मुठभेड़ में मारे गए।

करीब चार साल बाद हुई है यहां मुठभेड़
डोडा जिले में करीब चार साल बाद मुठभेड़ हुई है। अब इस जिले में उग्रवादियों की उपस्थिति लगभग नहीं के बराबर है।

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी एस एन आचार्य ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर जवानों ने दूरस्थ डोडा पट्टी में करीब आधी रात को एक अभियान चलाया।

उग्रवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं
आचार्य ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में सुबह करीब साढ़े चार बजे दो उग्रवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। उनके पास से एक एके रायफल, एक इन्सास (आईएनएसएएस) रायफल और कुछ गोलाबारूद मिला है। उन्होंने बताया, विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, डोडा में मुठभेड़, उग्रवादी, Jammu-Kashmir, Encounter In Doda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com