
श्रीनगर:
उत्तर-कश्मीर के बारामुला जिले में आज आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पक्की खबर मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जिले के राफियाबाद इलाके की घेराबंदी कर ली और सुबह 7 बजे तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने कहा, अभियान के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारी ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इलाके में लश्कर-ए-इस्लाम (एलईएल) के दो आतंकवादियों के छिपे होने की बात कही जा रही है।
समझा जाता है कि छिपे हुए आतंकवादियों में से एक इम्तियाज अहमद कांडू है, जो कयूम नजर का करीबी सहयोगी है। माना जाता है कि नजर और कांडू दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन से बगावत करके लश्कर-ए-इस्लाम संगठन के छद्म नाम के तहत काम कर रहे हैं। दोनों आतंकवादियों पर दस-दस लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों सोपोर शहर में अलगाववादियों और पूर्व आतंकवादियों सहित छह लोगों की हत्या के आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी जानकारी मिलने तक मुठभेड़ जारी था और अभियान के और ब्यौरे का इंतजार है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर गोलियां चलायीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने कहा, अभियान के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारी ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इलाके में लश्कर-ए-इस्लाम (एलईएल) के दो आतंकवादियों के छिपे होने की बात कही जा रही है।
समझा जाता है कि छिपे हुए आतंकवादियों में से एक इम्तियाज अहमद कांडू है, जो कयूम नजर का करीबी सहयोगी है। माना जाता है कि नजर और कांडू दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन से बगावत करके लश्कर-ए-इस्लाम संगठन के छद्म नाम के तहत काम कर रहे हैं। दोनों आतंकवादियों पर दस-दस लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों सोपोर शहर में अलगाववादियों और पूर्व आतंकवादियों सहित छह लोगों की हत्या के आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी जानकारी मिलने तक मुठभेड़ जारी था और अभियान के और ब्यौरे का इंतजार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, कश्मीर में मुठभेड़, बारामूला में मुठभेड़, Jammu-Kashmir, Encounter In Jammu And Kashmir