विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

अब नियोक्ता के सत्यापन के बिना ही निकाल पाएंगे अपना पीएफ

अब नियोक्ता के सत्यापन के बिना ही निकाल पाएंगे अपना पीएफ
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अशंधारक अब भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी के लिए आवेदन अपने नियोक्ता (कंपनी) के सत्यापन के बिना ही जमा करा सकते हैं। ईपीएफओ ने पीएफ निकासी दावों के ऑनलाइन निपटान की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए आज यह मंजूरी दी।

मौजूदा व्यवस्था के तहत अंशधारकों को पीएफ निकासी संबंधी अपने दावे अपने मौजूदा या पूर्व नियोक्ता के जरिए खुद जमा कराने होते हैं। इस उद्देश्य के लिए आवेदन फॉर्म का सत्यापन अनिवार्य है।

यह सुविधा उन अंशधारकों के लिए होगी जिनका यूनिवर्सल या पोर्टेबल पीएफ खाता संख्या (यूएएन) सक्रिय हो चुका है और जिसके लिए बैंक खाता और आधार संख्या जैसी जानकारी दी जा चुकी है।

ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान ने कहा, 'निकासी दावे सीधे ईपीएफओ के यहां दाखिल करने की सुविधा से अंतत: हमें इस तरह के आवेदनों के ऑनलाइन निपटान की सुविधा शुरू करने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि अब हम इसी वित्त वर्ष में पीएफ निकासी की आॅनलाइन सुविधा शुरू कर पाएंगे।'

ईपीएफओ के कार्यालयी आदेश में आज कहा गया है कि कर्मचारी अपने दावे फॉर्म-19, फॉर्म -आईओसी व फॉर्म 31 में दाखिल कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ, ईपीएफओ अंशधारक, पीएफ निकासी, Employees Provident Fund Organisation, EPFO, EPFO Subscribers, EPF Withdrawal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com